-चौधरी जतन सुखबीर प्रधान शिक्षा समिति ने आयोजित किया कार्यक्रम
-सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी हुआ आयोजन

द न्यूज़ गली, ग्रेटर नोएडा: चौधरी जतन सुखबीर प्रधान शिक्षा समिति द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह काजल गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम में किया। कार्यक्रम में हजारों की संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया शिक्षा खेल कला वह अन्य क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करने वाले लोगों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव प्रोफ़ेसर राम गोपाल यादव थे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कहा कि गुर्जर समाज में शिक्षा की लौ जल चुकी है। समाज के युवाओं के द्वारा विभिन्न क्षेत्र में नाम रोशन किया जा रहा है। उन्होंने स्वर्गीय जतन भाटी की जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि जिस व्यक्ति के जाने के बाद इतनी कम उम्र में लोग याद कर रहे हैं तो यह निश्चित तौर पर उस व्यक्ति की क़ाबिलीयत है जो लोगों के दिलों में ज़िंदा है। समिति के सभी सदस्यों को उन्होंने धन्यवाद दिया और कहा कि डॉक्टर विकास प्रधान की टीम का यह कार्य सराहनीय है।

जतन थे समाज के कोहिनूर
सरधना विधायक अतुल प्रधान ने कहा कि स्वर्गीय जतन भाटी समाज का कोई कोहिनूर थे। इस परिवार ने हमेशा समाज के लिए काम किया है। जतन भाटी के कार्यों को आगे बढ़ाने का कार्य डॉक्टर विकास प्रधान कर रहे हैं, उनके तमाम साथी बधाई के पात्र हैं। पर सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी ने कहा कि प्रोफ़ेसर राम गोपाल यादव बहुत ही शालीन एवं शांत स्वभाव के इंसान हैं। उन्होंने इस कार्यक्रम में पहुँच कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ायी और मौजूद जनसमूह का मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम के संयोजक डॉक्टर विकास प्रधान ने कहा कि प्रोफ़ेसर रामगोपाल यादव ने कार्यक्रम में पहुंचकर हमारी समिति एवं हम सभी क्षेत्रवासियों का मान बढ़ाया है। इस मौके पर राजे प्रधान, धीरज नागर, विनय तालान, सुखवीर प्रधान, बाबू प्रधान, नासिर प्रधान, सुबेराम भाटी, ज्ञानी चेयरमैन, ग़ज़ब प्रधान, वेद प्रकाश प्रधान, सुधीर भाटी, इंदर प्रधान, लीला नागर, अनिल तालान, पवन खटाना, आयुषी सिंधु तेवतिया, कपिल ननका सैफी, शशि मावी, ब्रजेश भाटी, आलोक नागर, लौकेश भाटी,प्रदीप भाटी, शशि यादव, देवेंद्र टाइगर,  शुभम चेची,अनिल कसाना, मनीष खारी, नरेंद्र भाटी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।