-गांवों में पानी निकासी की व्यवस्था न होने से लोग हो रहे परेशान
-करोड़ों रुपए से नालों की सफाई के दावे हो जाते हैं हवा
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: मानसून शुरू होने से पहले ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के द्वारा शहर से लेकर गांव तक में नालों की सफाई का अभियान चलाया जाता है। आधे घंटे की बारिश में ही सेक्टरों के साथ ही गांवों में भी सड़क पर पानी भर जाता है। पानी भरने से जहां एक तरफ सड़कें छतिग्रस्त हो रही हैं वहीं दूसरी तरफ आने-जाने वाले लोगों को भी परेशानी होती है। पानी भरने से आए दिन घटनाएं भी होती रहती हैं। जगह-जगह भरने वाले पानी से प्राधिकरण के दावे हवा हो रहे हैं।
छात्रों को होती है परेशानी
सड़कों पर पानी भर जाने से स्कूल पैदल आने-जाने वाले छात्रों को सबसे अधिक परेशानी होती है। छात्रों का पूरा कपड़ा खराब हो जाता है। बारिश के कारण सड़क बैठने पर उसमें गिरने का भी डर बना रहता है। सुनपुरा गांव की फोटो सोशल मीडि़या पर वायरल हो रही है। जिसमें दिख रहा है कि पूरी सड़क पानी से लबालब है। पानी के बीच से स्कूली छात्रों के साथ ही अन्य लोग भी जाने को विवश हैं। कुछ ऐसी ही स्थित दनकौर, दादरी व जेवर क्षेत्र के अनेकों गांवों की भी होती है।

