-कहा जिले में सरकारी के मुकाबले कई गुना अधिक हैं निजी अस्‍पताल
-मांग के समर्थन में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को सौंपा ज्ञापन

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: आम जनता के हित को ध्‍यान में रखते हुए एक्टिव सिटीजन टीम ने आवाज बुलंद की है। निजी अस्‍पतालों के लिए प्‍लाट आवं‍टन स्‍कीम का विरोध किया है। टीम का कहना है कि जिले में पहले से सैकड़ों की संख्‍या में निजी अस्‍पताल हैं। निजी के मुकाबले सरकारी अस्‍पतालों की संख्‍या बहुत कम है। मांग की है कि निजी अस्‍पतालों को जमीन देने की बजाए वहां पर सरकारी अस्‍पताल बनाए जाएं। मांग के समर्थन में टीम के सदस्‍यों ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में ज्ञापन सौंपा है।

दर्द झेल रहा आम आदमी
टीम के सदस्‍यों का कहना है कि समाज का एक बड़ा हिस्सा निजी अस्पतालों के महंगे खर्च को वहन करने की स्तिथि में नहीं है। ऐसी परिस्तिथि में उनके पास इलाज का कोई मार्ग नहीं बचता। मांग की है कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने निजी अस्पतालों के लिए जो चार प्लाटों की स्कीम बिडिंग के आधार पर निकाली उन पर प्राधिकरण स्वयं अस्पताल बनाकर संचालित करने लिए संस्थाओं को दे। इससे इलाज के खर्च का भार आम जनता पर बहुत कम आएगा। साथ ही प्राधिकरण के लिए भी यह आर्थिक श्रोत बनेगा। ज्ञापन मंजीत सिंह, साधना सिन्हा, हरेंद्र भाटी, आलोक सिंह, अनिल कसाना, रमेश प्रेमचंदानी, आशीष शर्मा ने दिया।