-छात्रा के भाई की शिकायत पर पुलिस ने दर्ज किया है मुकदमा
-एबीवीपी ने कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ खोला मोर्चा

न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: छात्रा खुशबू की आत्‍महत्‍या के मामले में केसीसी कॉलेज प्रबंधन व अन्‍य अज्ञात अध्‍यापकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है। जिसके आधार पर जल्‍द ही मामले में कुछ लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है। घटना के बाद से केसीसी कॉलेज प्रबंधन के प्रति छात्रों में भारी नाराजगी है। घटना के विरोध में एबीवीपी ने केसीसी कॉलेज के गेट पर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया।

यह थी घटना
कॉलेज में परीक्षा देने के दौरान छात्रा खुशबू को नकल के आरोप में पकड़ा गया था। इससे छात्रा काफी आहत थी और उसने आत्‍महत्‍या कर ली थी। बाद में सामने आया था कि परीक्षा रसायन विज्ञान की थी और छात्रा के पास जो कागज मिला था वह भौतिक विज्ञान से संबंधित था। अपना पक्ष रखने के बाद भी कॉलेज प्रबंधन व अध्‍यापकों ने छात्रा की मदद नहीं की। एबीवीपी की मांग है कि घटना के दोषी लोगों को जल्‍द गिरफ्तार किया जाए।