-सड़क धंसने के पास में ही हैं कई सोसायटी
-भारी बारिश के कारण हुआ हादसा
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में न्यू हैबतपुर गांव के पास एक निर्माणाधीन प्रोजेक्ट की सड़क काफी दूर तक धंस गई। घटना के बाद लोगों में भगदड़ मच गई। प्रोजेक्ट का काफी सामान जमीन में धंस गया। घटना के बाद प्रोजेक्ट का निर्माण कार्य बंद करा दिया गया। जिस स्थान पर सड़क धंसी हैं उसके पास में ही कई सोसायटी है। घटना के बाद वहां पर रहने वाले लोग भी सहम गए।
Greater Noida: न्यू हैबतपुर गांव के पास एक निर्माणाधीन प्रोजेक्ट की सड़क काफी दूर तक धंसी, सहमें लोग @OfficialGNIDA @GreaterNoidaW @WestGreno @dmgbnagar @UPGovt pic.twitter.com/RImKEqQ0X8
— The News गली (@The_News_Gali) August 1, 2025
शाहबेरी की घटना आई याद
जिस स्थान पर घटना हुई है उससे महज दो किलोमीटर की दूरी पर ही शाहबेरी गांव है। कुछ वर्ष पूर्व बारिश के मौसम में ही वहां पर हादसा हुआ था। दो मकान पूरी तरह से गिर गए थे। घटना में आठ लोगों की मौत हो गई थी। बताया जा रहा है हैबतपुर में भी भारी बारिश के कारण ही सड़क धंसी है। इस कारण लोग डरे हुए हैं। सड़क धंसने का वीडि़यो सोशल मीडि़या पर वायरल हो रहा है।
