-ग्रामीणों का सवाल आस-पास नहीं है नदी तो किस चीज का हो रहा सर्वे
-शोर शराबे के बाद पूरे गांव में हो रहा है हल्‍ला

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: ग्रामीणों को ड्रोन का खतरा इस कदर सता रहा है कि उनकी रातों की नींद गायब हो गई है। डरे ग्रामीण रात भर लाठी-डंडे व अन्‍य असलहे लेकर पहरा देने को विवश हैं। पूरी टीम रात में आसमान निहार कर ड्रोन को देखती रहती है। जैसे ही कोई शोर मचता है ग्रामीण उस दिशा में दौड़ लगा देते हैं। यह समस्‍या पिछले लगभग दस दिनों से है। रीलखा,उस्‍मानपुर,खेरली भाव, कादलपुर,जुनेदपुर, कनारसी सहित अन्‍य गांवों के लोग रातभर जागकर पहरा देने को विवश हैं।

फिर किस बात का सर्वे
रात में ड्रोन उड़ने का मामला पिछले लगभग दस दिनों से चल रहा है। यह कहा गया था नदी का सर्वे कराया जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव से नदी की दूरी लगभग चार किलोमीटर है। ऐसे में फि‍र गांव के ऊपर ड्रोन उड़ाकर किस चीज का सर्वे हो रहा है। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि कुछ लोगों के पास ड्रोन है। रात में ड्रोन का उड़ाकर उनके द्वारा बचकानी हरकत की जा रही है।