-सुपरटेक इकोविलेज वन में समस्याएं नहीं हो रही हैं कम
-सोसायटी के लोगों ने जिम्मेदार लोगों पर खड़े किए सवाल
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सुपरटेक इकोविलेज वन सोसायटी के लोगों की तीन दिन से चल रही परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है। सोसायटी के बेसमेंट में बाढ़ जैसी स्थिति, 30 घंटे तक बिजली न आने के बाद अब लोगों के सामने पानी का नया संकट खड़ा हो गया है। लोग पानी के लिए टैंकर पर निर्भर हो गए हैं। साथ ही लोगों के द्वारा पानी की बोतल भी मंगाई जा रही है। परेशान लोगों ने सोसायटी की व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े किए हैं।
लगातार पहुंच रहे टैंकर
पानी की समस्या खड़ी होने के कारण सोसायटी में लगातार टैंकर पहुंच रहे हैं। टैंकरों के पानी को सोसायटी के यूजीआर टैंक में डाला जा रहा है। जिसके बाद मोटर चलाकर पानी को फ्लैट में भेजा जा रहा है। जैसे-जैसे पानी के टैंकर आ रहे हैं उसी हिसाब से पानी की सप्लाई दी जा रही है। मजबूरीवश लोग थोड़े पानी से ही काम चलाने को विवश हैं। लोगों को उम्मीद है कि जल्द ही पानी की समस्या भी दूर होगी।
