द न्यूज गली, नोएडा: फेज-2 स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट निर्माता कंपनी के साथ अंतरराष्ट्रीय व्यापार डील के नाम पर 35.61 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। इस संबंध में फेज-2 थाने में कोर्ट के आदेश पर मामला दर्ज किया गया है। आरोप है कि जर्मनी के म्यूनिख स्थित एक कंपनी के प्रबंध निदेशक (एमडी) ने यूरोप की कंपनियों से डील कराने का झांसा देकर यह रकम वसूली, लेकिन कोई डील नहीं कराई।

सीओओ ने की शिकायत
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह शिकायत कंपनी के मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) नवीन चंद्र उप्रेती ने अदालत में प्रार्थनापत्र देकर दर्ज कराई। उप्रेती के अनुसार, वर्ष 2020 में वह पहली बार उक्त जर्मन कंपनी के संपर्क में आए थे। आरोपी ने खुद को यूरोप में स्थापित निवेशक और इंडियन कंपनियों को विदेशी क्लाइंट दिलाने वाला बताया था। उसने कुछ दस्तावेज भी दिखाए जिनसे भरोसा दिलाया गया कि वह पहले भी भारतीय कंपनियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सफलता दिला चुका है।

झांसे में लेकर की ठगी
सीओओ के अनुसार आरोपी के झांसे में आकर पहले उन्होंने एक कॉन्ट्रैक्ट के तहत 6,000 यूरो (लगभग 5.97 लाख रुपये) की राशि दी। इसके बाद 2,500 यूरो की अतिरिक्त भुगतान भी आरोपी की कंपनी को की गई। इस प्रकार कुल 8.50 लाख रुपये दिए जाने के बावजूद किसी भी यूरोपीय कंपनी से संपर्क नहीं कराया गया।

भुगतान की मांग की गई
इसके बाद वर्ष 2021 में एक रोबोटिक्स कंपनी से बातचीत शुरू कराई गई और उसके नाम पर और भुगतान की मांग की गई। आरोप है कि अक्टूबर 2021 तक कुल 35,534 यूरो (करीब 35.61 लाख रुपये) की राशि आरोपी ने हड़प ली, लेकिन न तो कोई डील कराई गई और न ही धन वापसी की गई।

बाद में जब पीड़ित कंपनी ने आरोपी कंपनी की पृष्ठभूमि की जांच की तो उन्हें फर्जीवाड़े का पता चला। पुलिस का कहना है कि सभी तथ्यों की गंभीरता से जांच की जा रही है और कानूनी प्रक्रिया के तहत आगे की कार्रवाई की जाएगी।