द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: श्री रामलीला कमेटी के द्वारा हर वर्ष की भांति इस बार भी भव्य लीला का मंचन किया जाएगा। लीला मंचन की तैयारियों को लेकर कमेटी के सदस्यों की बैठक साइट चार में लक्ष्मी टिंबर हाउस पर हुई। लीला मंचन को लेकर सभी सदस्यों ने अपनी-अपनी राय रखी। बाद में कमेटी के सदस्यों ने साइट चार में रामलीला ग्राउंड का निरीक्षण भी किया। कमेटी के अध्यक्ष मंजीत सिंह ने बताया कि लीला मंचन 23 सितंबर से होगा। पहले दिन विभिन्न स्कूलों के छात्रों के बीच डांस प्रतियोगिता का आयोजन होगा। महासचिव बिजेंद्र सिंह ने बताया कि कार्यक्रम के लिए आवश्यक सभी व्यवस्थाओं पर चर्चा कर उपस्थित सदस्यों को जिम्मेदारी सौंपी गयी। रामलीला मंचन के साथ मेले को आकर्षक बनाने पर जोर रहेगा। जिसमें खाने पीने के स्टाल व विभिन्न झूले लगाये जाएंगे। 7 सितंबर को भूमि पूजन रामलीला मैदान पर होगा। इस अवसर पर सौरभ बंसल, हरेन्द्र भाटी, कुलदीप शर्मा, केके शर्मा, कमल सिंह आर्य, श्यामवीर भाटी, गजेंद्र सिंह, मुकुल गोयल, अनिल कसाना, मनोज यादव, अनुज उपाध्याय, अजय , विशाल जैन आदि लोग मौजूद थे।
