द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: आईटीएस इंजीनियरिंग कॉलेज, ग्रेटर नोएडा के इनक्यूबेशन सेंटर नवाचारणा फाउंडेशन फॉर एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट (NFED) में पोषित स्टार्टअप इंडस एआई प्राइवेट लिमिटेड को बिहार गौरव अस्मिता पुरस्कार 2025 से सम्मानित किया गया। यह सम्मान समारोह उर्जा भवन, पटना, बिहार में आयोजित बिहार अस्मिता दिवस कार्यक्रम के अंतर्गत हुआ। कार्यक्रम के दौरान यह सम्मान खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान के द्वारा दिया गया। पुरस्‍कार मिलने पर आईटीएस इंजीनियरिंग कॉलेज के निदेशक डाक्‍टर मयंक गर्ग ने कहा कि यह उपलब्धि स्टार्टअप के विज़न के प्रति पूर्ण समर्पण और दृढ़ इच्छाशक्ति का प्रमाण है। आईटीएस एनएफईडी (NFED) का उद्देश्य हमेश युवा उद्यमियों को उनके विचारों को सफल स्टार्टअप में परिवर्तित करने के लिए एक मजबूत मंच उपलब्ध कराना रहा है। इंडस एआई को प्राप्त यह सम्मान न केवल कॉलेज के लिए गर्व का विषय है, बल्कि मेंटॉरशिप और सामूहिक प्रगति की शक्ति को भी दर्शाता है।