-प्रतियोगिता में 8 टीम लेगी हिस्सा
-विजेता टीम को 21 लाख रुपए का मिलेगा
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेश में पहली बार प्रो वॉलीबॉल लीग का आयोजन ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्टेडियम में होगा। आदि योगी फाउंडेशन के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश प्रो वालीबॉल लीग के फाउंडर कुलवंत बालियान ने बताया कि 7 अगस्त से ग्रेटर नोएडा स्थित शहीद पथिक सिंह खेल परिसर में पहली बार प्रो वॉलीबॉल लीग का आयोजन होगा। प्रतियोगिता में देश भर के विभिन्न हिस्सों से वॉलीबॉल खिलाड़ी हुनर दिखाएंगे। वालीबॉल लीग में 8 टीम में लेंगी हिस्सा लेगी। जिनमें लखनऊ टाइगर्स,गोरखपुर जॉइंट्स,नोएडा थंडर्स,मथुरा योद्धाज, अयोध्या सुपरकिंग्स, मुरादाबाद बुल्स,काशी वॉरियर्स और मुजफ्फरनगर लायंस की टीम होगी।
हर दिन होगा दो मैच
वॉलीबॉल लीग के सीईओ विश्वास बंसल ने बताया कि लीग 7 अगस्त से शुरू होगी। हर टीम में कई अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने वाले वॉलीबॉल खिलाड़ी भी मौजूद रहेंगे। कुलवंत बालियान ने बताया कि प्रतिदिन दो मैच आयोजित किए जाएंगे। मैच दिन में 3.30 बजे से 6.30 बजे के बीच आयोजित होंगे। लीग की विजेता टीम को 21 लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा। शुरुआत के दस दिन लीग मैच होंगे, वहींअंतिम पाँच दिन नॉकआउट मैच होंगे। 7 अगस्त से शुरू होने वाली इस प्रो वालीबॉल लीग का कई स्पोर्ट्स चैनलों में पुरे विश्व में लाइव प्रसारण भी किया जाएगा।
