-DFM फूड्स लिमिटेड के द्वारा सड़क के किनारे फेंक दिया गया था कूड़ा
-कूड़े को खंगालने के बाद सबूत के साथ आरोपित तक पहुंची टीम

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: कानून के हाथ लंबे होते हैं यह कहावत तो आपने सुनी होगी लेकिन कानून की भांति ही ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के स्‍वास्‍थ्‍य विभाग ने भी अपने हाथ लंबे कर लिए हैं। विभाग की टीम ने कूड़े को खंगालने के बाद यह सबूत निकाल लिया कि सड़क के किनारे कूड़ा किसने फेंका। सबूत की फोटो खींचने के साथ ही वीडि़यो भी बनाई। कड़ी कार्रवाई करते हुए कूड़ा फेंकने वाली कंपनी पर एक लाख 23 हजार रुपए का भारी जुर्माना लगा दिया। जुर्माने के साथ ही उन लोगों को भी संदेश दे दिया है जो लोग इधर-उधर कूड़ा फेंक कर शहर में गंदगी फैला रहे हैं।

डीएफएम कंपनी पर कार्रवाई
सफाई कार्य के दौरान स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की टीम ने पाया कि सेक्‍टर ईकोटेक फस्‍ट एक्‍सटेंशन में सड़क के किनारे काफी कूड़ा फैला हुआ है। कोई यह बताने को तैयार नहीं हुआ कि कूड़ा किसने फेंका है। टीम के सफाई कर्मचारी ने सबूत तलाशने के लिए पूरे कूड़े को खंगालना शुरू कर दिया। जिसमें से DFM फूड्स लिमिटेड के फटे हुए कई कागज मिले। साथ ही कंपनी का लोगो लगा कुछ अन्‍य सामान भी मिला। पूछताछ करने पर पता चला कि कंपनी पास में ही है। टीम के सदस्‍यों ने वहां पहुंचकर सबूत दिखाया और एक लाख 23 हजार रुपए का जुर्माना लगा दिया।