-प्रथम स्थान पर रहने वाले छात्रों को मिला 21 हजार रुपया
-कालेज की चेयरपर्सन पूनम शर्मा ने छात्रों को दी बधाई
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: नॉलेज पार्क स्थित एक्यूरेट कॉलेज में अच्छा प्लेसमेंट पाने और मेधावी छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र- छात्राओं को रूपये 21 हजार का नकद पुरस्कार दिया गया, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को 11 हजार नगद पुरस्कार प्रदान किया गया। बीसीए प्रथम वर्ष से अर्पित शर्मा को प्रथम एवं गुरमान सिंह गिल को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। बीबीए एवं बीकाम आनर्स से प्रथम स्थान पर क्रमशः सानिया मिलिन्द झा एवं अवनी अग्रवाल रहीं, द्वितीय स्थान पर दिया शर्मा एवं प्रियांशी चौधरी रही। कालेज की चेयरपर्सन पूनम शर्मा ने सभी छात्र-छात्राओं को बधाई एवं शुभकामना दी।
छात्र हुए सम्मानित
कॉलेज के छात्रों ने देश-विदेश की नामी कंपनियों में अच्छे पैकेज पर नौकरी प्राप्त की है। ऐसे छात्र-छात्राओं को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि अरविन्द कुमार, निदेशक एवं नियंत्रक , सर्टिफाइड ऑथोरटी भारत सरकार एवं विशिष्ट अतिथि डाक्टर मुक्ता जोशी द्वारा सम्मानित किया गया। देश-विदेश की नामी कंपनियों में प्लेसमेंट प्राप्त करने वाले छात्र -छात्राओं में एमबीए, बीबीए, बीसीए, बीकाम आनर्स कोर्स की नेहा सिंह, रितिका, रिया जोहरा, सोनी कुशवाहा, उत्कर्स आदि रहे। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक प्रो0 (डा0) डीसी अग्रवाल ने कहा कि हमारे छात्रों की सफलता हमारी प्रतिबद्धता और गुणवत्ता की सच्ची पहचान है। शत प्रतिशत प्लेसमेंट न केवल संस्थान के लिए गौरव की बात है बल्कि आने वाले छात्रों के लिए भी प्रेरणा का श्रोत है।

