-कई माह से खराब पड़ी है अन्‍य लिफ्ट
-एम्‍स ग्रीन एवेन्‍यू में बिल्‍डर व मेंटेनेंस प्रबंधन बना लापरवाह

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट की विभिन्‍न सोसायटी में महंगे फ्लैट लेने के बाद लोगों ने तमाम सुविधाएं मिलने का सपना देखा था, एम्‍स ग्रीन एवेन्‍यू सोसायटी में विभिन्‍न परेशानियों के कारण वह सपना धूमिल होता जा रहा है। इस कारण लोगों को आए दिन परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। व्‍यवस्‍थाओं को सही कराने की मांग सोसायटी के लोगों के द्वारा प्रबंधन से कई बार की जा चुकी है लेकिन प्रबंधन सिर्फ आश्‍वासन देने तक ही सीमित है।

दो टावर एक लिफ्ट
ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट की एम्‍स ग्रीन एवेन्‍यू सोसायटी 20 मंजिला है। सोसायटी के लोगों का कहना है कि सोसायटी में 10 टावर हैं, हर टावर में दो-दो लिफ्ट दी गई है। A और B टावरों की 4 में से 3 लिफ्ट पिछले लंबे समय से खराब है। इस कारण दो टावर के लोग एक ही लिफ्ट से काम चलाने को विवश हैं। टावर में ऊपर तक जाने के लिए लोगों को काफी देर तक इंतजार करना पड़ता है। इस कारण लोग कार्यालय जाने और बच्‍चे स्‍कूल जाने में लेट हो जाते हैं। इस कारण सोसायटी के लोगों में नाराजगी है।