-सेक्टर में आरडब्ल्यूए ने तैयार कराया आकर्षक गेट
-सेक्टर में लोगों के सहयोग से तैयार हुआ गेट
द न्यूज़ गली, ग्रेटर नोएडा: आरडब्ल्यूए के प्रयास और सेक्टर के लोगों के सहयोग से स्वर्ण नगरी सेक्टर को एक नई पहचान मिली है। लगभग 20 लख रुपए से सेक्टर के गेट नंबर 3 और गेट नंबर 5 का सौंदर्यकरण कराया गया है। गेट की सुंदरता लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करती है। सेक्टर में प्रवेश करने के दौरान लोगों को अच्छी अनुभूति होती है। साथ ही सेक्टर में 103 फीट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज भी लगाया गया है। सेक्टर में कराए गए विकास कार्य में सेक्टर के अध्यक्ष राजेश्वर भाटी और उनकी टीम ने विशेष प्रयास किया। उनके प्रयास में सेक्टर के सभी लोगों ने अपनी तरफ से आर्थिक सहयोग दिया है।
सुरक्षित हुआ सेक्टर
सेक्टर के सभी प्रवेश द्वार के साथ ही चौराहों और गलियों में 32 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। कैमरे की वजह से सेक्टर पूरी तरह से सुरक्षित हो गया है। सेक्टर में आने जाने वाले हर लोगों पर 24 घंटे नजर रहती है। लोगों को ठंडे पानी की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए वाटर कूलर भी लगाया गया है। रविवार को आयोजित हुए कार्यक्रम में सेक्टर में कराए गए सभी विकास कार्यों का उद्घाटन किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता आरएस पुंडीर तथा संचालन रघुराज भाटी ने किया। आरडब्ल्यूए अध्यक्ष राजेश्वर भाटी ने कहा कि यह सभी कार्य 1 साल11 माह में RWA द्वारा पूर्ण कराए गए। इस अवसर पर वीरेंद्र डाढा पूर्व चेयरमैन, डॉक्टर रामवीर त्यागी, ओम प्रकाश अग्रवाल ,नीतीश झा, प्रवीण भाटी , सार्थक गुप्ता, सतवीर मावी, सत्येंद्र नागर, जय सिंह प्रधान, राम सिंह, अजय सहदेव, राजेंद्र नागर, अमरजीत, नरेंद्रमावी, राहुल भाटी, सत्य प्रकाश सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

