द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : थाना बीटा-2 पुलिस और स्वॉट टीम गौतमबुद्धनगर को शनिवार को सफलता हाथ लगी, जब गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे सूरज पुत्र महिपाल को बुलन्दशहर जिले के ग्राम भीकनपुर जंगल से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह कार्रवाई गोपनीय सूचना और स्थानीय खुफिया तंत्र की मदद से की।

संगठित अपराध का है हिस्सा
सूरज पर आरोप है कि वह एक संगठित आपराधिक गिरोह का हिस्सा है, जिसका सरगना रवि काना है। यह गिरोह क्षेत्र में स्क्रैप के व्यापार से जुड़ी कंपनियों पर दबाव बनाकर सस्ते दामों में ठेके हथियाता था और अवैध रूप से मोटी कमाई करता था। गिरोह के सदस्य भय और दबाव के जरिए व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को निशाना बनाते थे।

कई गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज
अभियुक्त सूरज के खिलाफ पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें बीटा-2 और बिसरख थाना क्षेत्रों में दर्ज मुकदमे शामिल हैं। इन मामलों में जबरन वसूली, मारपीट, हत्या के प्रयास और धोखाधड़ी जैसी गंभीर धाराएं लगाई गई हैं। सबसे हालिया मामला 5 जुलाई को गैंगस्टर एक्ट के तहत बीटा-2 थाने में दर्ज किया गया था, जिसके बाद से वह फरार चल रहा था।

पुलिस की कार्रवाई जारी
गिरफ्तारी के बाद सूरज से पूछताछ की जा रही है। पुलिस का मानना है कि पूछताछ से गिरोह के अन्य सदस्यों और उनके आपराधिक नेटवर्क के बारे में अहम जानकारियां मिल सकती हैं। पुलिस अब गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में छापेमारी कर रही है।