-तालड़ा गांव में सुबह होते ही ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने की कार्रवाई
-जमीन पर कॉलोनी काट रहे थे ग्रामीण

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की टीम ने मंगलवार सुबह भारी लाव-लश्‍कर के साथ तालड़ा गांव में अभियान चलाया। गांव प्राधिकरण के अधिसूचित क्षेत्र में है। जहां पर कुछ बिल्‍डरों के सहयोग से अवैध प्रकार से कॉलोनी काटी जा रही थी। प्राधिकरण की टीम का ग्रामीणों के साथ ही किसान संगठनों ने भी विरोध किया। भारी पुलिस फोर्स को देखकर किसान पीछे हट गए। कुछ घंटे की कार्रवाई के बाद प्राधिकरण ने लगभग 50 हजार वर्ग मीटर जमीन खाली करा ली। जमीन पर जो निर्माण हुए थे सभी को तोड़ दिया गया।

विकास की है योजना
दनकौर क्षेत्र में प्राधिकरण जल्‍द ही कुछ योजना लाने जा रहा है। अधिसूचित क्षेत्र में अवैध कॉलोनी योजना में बाधा खड़ी करती। प्राधिकरण अधिकारियों का कहना है कि अवैध निर्माण हटाने के लिए ग्रामीणों को पूर्व में नोटिस दिया गया था। बावजूद अवैध रूप से कॉलोनी काटने का प्रयास किया जा रहा था। 8 जेसीबी की मदद से अवैध निर्माण को तोड़ दिया गया।