द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: शहीद विजय सिंह पथिक खेल परिसर में चल रही उत्तर प्रदेश प्रो वॉलीबॉल लीग के छठे दिन दो मैच खेले गए। पहला मुकाबला मुरादाबाद बुल्स और गोरखपुर जाएंट्स के बीच खेला गया। मैच में गोरखपुर जाएंट्स ने शानदार जीत हासिल की। टीम के खिलाड़ियों ने जबरदस्त खेल दिखाया और मैच के तीनों सेट लगातार 21-14,21-17 और 21-20 से अपने नाम किए और विपक्षी टीम मुरादाबाद बुल्स को 3-0 से हराया। दूसरा मैच मुजफ्फरनगर लायंस और अयोध्या सुपरकिंग्स के बीच खेला गया। जिसमें मुजफ्फरनगर लायंस ने
जीत हासिल की। दिन के दूसरे मैच में पहला सेट मुजफ्फरनगर लायंस ने 21-12 से अपने नाम किया,वहीं दूसरे सेट में अयोध्या सुपरकिंग्स ने जबरदस्त खेल दिखाते हुए सेट 21-13 से अपने नाम किया, तीसरे और निर्णायक सेट में वापसी करते हुए मुजफ्फरनगर लायंस ने सेट 21-13 से अपने नाम किया और अयोध्या सुपरकिंग्स को 2-1 से मात दी। बड़ी संख्या में पहुंचे दर्शकों ने मैच का आनंद उठाया।
