-पार्क में लगी भारी-भरकम बेंच को गिराया
-आरडब्ल्यूए अध्यक्ष ने व्यवस्था में सुधार की लगाई गुहार
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: सेक्टर अल्फा वन की अशोक वाटिका पार्क में रात में कुछ लोगों के द्वारा जमकर उत्पाद मचाया गया। पार्क में लोगों के बैठने के लिए लगाई पत्थर की सभी बेंच को उलट दिया गया। सुबह टहलने के लिए आए लोगों ने अव्यवस्था देखकर विरोध दर्ज कराया है। पार्क में शराब की कुछ खाली बोतल भी बरामद हुई है। ऐसे में आशंका व्यक्त की जा रही है कि शराब पीने के बाद कुछ लोगों ने तोड़-फोड़ की है।
अध्यक्ष हुए नाराज
अशोक वाटिका पार्क में सुबह के समय बड़ी संख्या में विभिन्न सेक्टरों के लोग टहलने के लिए आते हैं। बृहस्पतिवार को पार्क की स्थिति देखकर सभी लोग आश्चर्यचकित हो गए। घटना से नाराज आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष शेर सिंह भाटी ने घटना की शिकायत पुलिस से की है। उनका कहना है कि रात के वक्त पार्क में काफी लोग शराब पीते हैं। पार्क में घूमने के लिए आने वाले लोगों को डराते हैं। उन्होंने ऐसे लोगों पर कार्रवाई की मांग की है।
