-सिर पर आई गहरी चोट लगे 10 टांके
-घटना के बाद सोसायटी के लोगों में भारी नाराजगी

द न्‍यूज गली, नोएडा: नोएडा सेक्‍टर 119 में स्थित आम्रपाली प्‍लैटिनम सोसायटी में ट्यूशन पढ़कर लौट रही एक बच्‍ची के साथ बड़ा हादसा हो गया। सोसायटी में पहुंचने के बाद बच्‍ची जैसे ही अपने टावर की तरफ बढ़ रही थी 25 वें फ्लोर से उसके ऊपर ईट का एक टुकड़ा गिर गया। बच्‍ची के सिर में गंभीर चोट आई, आस-पास खून फैल गया। लोगों ने बच्‍ची के परिजन को सूचना दी और उसे लेकर अस्‍पताल गए। बच्‍ची के‍ सिर में 10 टांके लगे हैं। घटना के बाद से सोसायटी के लोगों में डर के साथ नाराजगी है।

अन्‍य सोसायटी में भी हुई है घटना
ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट की विभिन्‍न सोसायटी में भी ऊपरी मंजिल से ईट व सरिया के टुकड़े गिरने की घटनाएं लगातार सामने आती रहती है। कई सोसायटी में प्‍लास्‍टर भी गिर चुका है। घटना में लोग भी चोटिल हुए थे और नीचे खड़ी गाडि़यों को भी नुकसान पहुंचा था। बच्‍ची के गंभीर रूप से घायल होने के बाद अन्‍य सोसायटी के लोग भी डरे हुए हैं। सोसायटी के लोगों ने मामले में दोषी लोगों पर कार्रवाई की मांग की है।