-फायर विभाग की टीम ने आग पर पाया काबू
-आग लगने के कारण का नहीं चला पता
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सुपरटेक ईकोविलेज दो सोसायटी की मार्केट में आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि एटीएम के साथ ही आस-पास की दुकानें भी जल गई। आस-पास के अन्य दुकानदारों ने अपने सामान को आग से बचाने और आग को बुझाने का प्रयास किया। फायर विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर पूरी तरह से आग बुझा दी। आग के कारण दुकानों में रखा लाखों रुपए का सामान जल गया। लोगों का कहना है कि परिसर में अवैध रूप से दुकानें लगाई गई थीं।
सील हुई थी दुकान
ग्रेटर नोएडा वेस्ट की विभिन्न सोसायटी में अवैध रूप से दुकानों का संचालन किया जा रहा है। जिसमें बिल्डर प्रबंधन के साथ ही एओए की भी मिलीभगत है। अजनारा होम्स सोसायटी में भी अवैध रूप से कई दुकानों का संचालन किया जा रहा था। लोगों ने मामले की शिकायत कुछ सप्ताह पूर्व ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में की थी। मौके पर पहुंचकर प्राधिकरण की टीम ने जांच की थी। जिसके बाद कई दुकानों को सील कर दिया था। साथ ही कुछ अन्य को दुकान हटाने का आदेश दिया था। बाद में कोई कार्रवाई नहीं हुई थी।
