द न्यूज गली, नोएडा : सेक्टर-58 थाना क्षेत्र में बीती रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान एक शातिर वाहन चोर पुलिस की जवाबी कार्रवाई में घायल हो गया, जबकि उसके दो साथी बाद में गिरफ्तार किए गए। बदमाशों के कब्जे से चोरी की दो मोटरसाइकिलें और अवैध हथियार बरामद हुए हैं।

पुलिस पर चलाई गोली
पुलिस के अनुसार बीती रात थाना सेक्टर-58 पुलिस की टीम सैक्टर-62 के पास चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक मोटरसाइकिल सवार युवक को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन उसने रुकने के बजाय भागने की कोशिश की। संदेह होने पर पुलिस ने पीछा किया। खुद को घिरता देख बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने आत्मरक्षा में गोली चलाई। गोली लगने से आरोपी घायल हो गया।

चोरी की बाइक बरामद
घायल आरोपी की पहचान सोहनपाल उर्फ सोनू निवासी ग्राम इमलिया, थाना कोतवाली देहात, जिला बुलंदशहर के रूप में हुई है। आरोपी की उम्र लगभग 25 वर्ष है। उसके कब्जे से एक चोरी की मोटरसाइकिल, एक देसी तमंचा (.315 बोर), एक खोखा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दो अन्य गिरफ्तार
पुलिस पूछताछ के दौरान सोहनपाल की निशानदेही पर दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। जिनकी पहचान शुभम निवासी ग्राम नंगला खरगी, जिला एटा (वर्तमान में सेक्टर-68, नोएडा में किराये पर) और निखिल  निवासी मेनपुरी चौराहा, जिला फिरोजाबाद के रूप में हुई है। इन दोनों के पास से एक और चोरी की स्प्लेंडर बाइक  बरामद हुई है। पूछताछ में सामने आया कि तीनों ने मिलकर दोनों मोटरसाइकिलें नोएडा के अलग-अलग इलाकों से चोरी की थीं।