-ईकोटेक तीन पुलिस ने बरामद किया 1 क्विंटल 64 किलो अवैध गांजा
-जेल से आने के बाद आरोपितों ने दोबारा शुरू कर दिया था धंधा

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: कानून के हाथ लंबे और नजर तेज होती है, जिसकी बानगी मंगलवार को देखने को मिली। शातिर अपराधियों ने ट्रक में ग्रेनाइट पत्थर के बीच डेढ़ क्विंटल गांजा छिपा कर रखा था। ईकोटेक तीन कोतवाली की पुलिस ने पत्‍थरों को हटाकर पूरे ट्रक की जांच की। जांच में ट्रक से 1 क्विंटल 64 किलो 700 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ। जिसकी कीमत लगभग 40 लाख रुपए है। जांच में सामने आया है कि गांजा उड़ीसा से खरीदा गया था। पुलिस ने दो अपराधियों अलीहसन व योगेंद्र को गिरफ्तार किया है। एक फरार आरोपी अरविन्द किशोर उर्फ टोनी की तलाश के लिए टीम का गठन किया गया है। सराहनीय कार्य करने पर पुलिस उपायुक्त सेन्ट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने टीम को 25 हजार रूपए का पुरस्‍कार दिया है।

ऐसे करते थे अपराध
पकड़े गए अलीहसन व योगेन्द्र ने पुलिस को बताया कि विभिन्न स्थानों पर गाँजे की सप्लाई करते हैं। गाँजा उडीसा राज्य से अरविन्द किशोर उर्फ टोनी खरीद कर देता था। अलीहसन व योगेन्द्र 2019 में गाँजा सप्लाई के मामले में छतरपुर उडीसा राज्य से जेल जा चुके हैं । जेल से आने के बाद दोनों ने दोबारा यह काम शुरू कर दिया था। दोनों के द्वारा गाडी में ग्रेनाइट पत्थर को आन्ध्र प्रदेश से लोड करते थे तथा उडीसा राज्य से अपने साथी के साथ मिलकर गाँजे की खरीद कर ग्रेनाइट पत्थर के बीच में रखकर विभिन्न स्थानों पर आर्थिक लाभ कमाने के लिए सप्लाई करते थे। आरोपित ग्रेनाइट पत्थर की रशीद दिखाकर टोल व पुलिस चैकिंग से बचकर निकल जाते थे। अलीहसन गाडी चलाता है तथा गाडी का मालिक योगेन्द्र सिंह है।