द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा वेस्ट की गौर सिटी 2 की फोर्थ एवेन्यू सोसाइटी के सी टावर में मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया जब एक फ्लैट की सीलिंग का हिस्सा अचानक गिर गया। गनीमत रही कि घटना के वक्त वहां कोई मौजूद नहीं था, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।

निवासियों का कहना है कि यह कोई पहली घटना नहीं है। सोसाइटी की हालत दिन-प्रतिदिन खराब होती जा रही है, लेकिन अपार्टमेंट ओनर एसोसिएशन (एओए) मेंटेनेंस के प्रति बिल्कुल भी गंभीर नहीं है।

शिकायतों के बाद भी नहीं हो रहा रखरखाव
रहवासियों ने बताया कि कई बार एओए को छत और दीवारों में दरार, सीलिंग से पानी टपकने और अन्य खतरनाक स्थितियों के बारे में सूचित किया गया है। इसके बावजूद कोई भी ठोस कार्रवाई नहीं की गई। अब फ्लैट में प्लास्टर गिरने की घटना ने निवासियों की चिंता और बढ़ा दी है।

स्ट्रक्चरल ऑडिट की मांग
निवासियों ने सोसाइटी में स्ट्रक्चरल ऑडिट कराने की मांग की है ताकि यह पता चल सके कि इमारत की स्थिति कितनी सुरक्षित है। उनका कहना है कि जब तक स्ट्रक्चरल ऑडिट नहीं कराया जाता, तब तक एओए की लापरवाही और फंड के दुरुपयोग की सच्चाई सामने नहीं आ पाएगी।

मेंटेनेंस फंड का हो रहा दुरुपयोग
स्थानीय लोगों का आरोप है कि एओए द्वारा मेंटेनेंस के नाम पर मोटी रकम ली जाती है, लेकिन सोसाइटी में कहीं भी जरूरी रखरखाव का कार्य नहीं कराया जा रहा है। लिफ्ट, पार्किंग, पाइपलाइन, ड्रेनेज सिस्टम और छतों की हालत खस्ताहाल बनी हुई है।