-अभियान चलाकर प्राधिकरण ने 25000 वर्ग मीटर जमीन कराई मुक्‍त
-डूब क्षेत्र में अवैध कालोनी बनाने की फिराक में थे कालोनाइजर

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: बिसरख गांव व आस-पास ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिसूचित क्षेत्र में जमीनों पर कब्‍जा कर अवैध कॉलोनी काटने का खेल रुकने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार को प्राधिकरण ने व्‍यापक स्‍तर पर अभियान चलाया। डूब क्षेत्र में अवैध कॉलोनी काटने वालों के मंसूबे पर पानी फेर दिया। जो निर्माण हुए थे उसे ध्‍वस्‍त कर दिया। अभियान में प्राधिकरण ने लगभग 25000 वर्गमीटर जमीन से कब्‍जा हटा दिया। जो लोग अवैध अतिक्रमण कर रहे थे उनकी पहचान की जा रही है। प्राधिकरण के एसीईओ सुमित यादव ने अतिक्रमण करने वाले को चेतावनी दी है कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की अधिसूचित एरिया में अनुमति के बिना या फिर बिना नक्शा पास कराए बिना अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही लोगों से भी अपील की है कि ग्रेटर नोएडा में कहीं भी जमीन खरीदने से पहले प्राधिकरण से संपर्क कर पूरी जानकारी जरूर प्राप्त कर लें।


करोड़ों की है जमीन
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के जीएम एके सिंह ने बताया कि ग्रेटर नोएडा के बिसरख गांव के डूब क्षेत्र (खसरा संख्या-112 व 113) की लगभग 25 हजार वर्ग मीटर जमीन पर कालोनाइजर अवैध कालोनी काटने की कोशिश कर रहे थे। यह जमीन प्राधिकरण के अधिसूचित एरिया में है। पुलिस-प्रशासन और पीएसी की मौजूदगी में बुधवार को इन खसरा नंबरों की जमीन पर हुए अतिक्रमण को ढहा दिया। प्राधिकरण की तरफ से तीन जेसीबी और दो डंफर का इस्तेमाल कर अवैध निर्माण को तोड़ दिया। यह कार्रवाई लगभग दो घंटे चली। खाली कराई गई जमीन की कीमत करोड़ों रुपए बताई जा रही है।