द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष व वरिष्ठ नेता जिले सिंह भाटी के डेल्टा दो सेक्टर स्थित आवास पर उत्तर प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री डाक्टर सोमेंद्र तोमर पहुंचे। बड़ी संख्या में उपस्थित सेक्टर के लोगों ने उनका स्वागत किया। जिले सिंह भाटी ने बताया कि मंत्री ने सेक्टर के लोगों के साथ शहर से जुड़े विभिन्न मामलों पर चर्चा की। पार्टी में लोगों के बढ़ते जनाधार पर भी चर्चा की गई। सेक्टर के लोगों ने बिजली संबंधी विभिन समस्याओं से अवगत कराया। उन्होंने समस्या के समाधान का आश्वासन दिया है। इस अवसर पर इलम सिंह नागर, प्रमोद भाटी, बिन्नू, दलबीर डेढ़ा, देवेन्द्र बैसला, सतपाल नागर, सुनील भाटी, भोपाल भाटी, बॉबी भाटी, आलोक नागर, रविंद्र भाटी, रिंकू भाटी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

