-पी थ्री गोलचक्कर के पास चौड़ी होगी पुलिया
-वरिष्ठ समाजसेवी आलोक सिंह ने उठाया था मुद्दा
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: वरिष्ठ समाजसेवी आलोक सिंह के द्वारा शहर की विभिन्न समस्याओं को प्रमुखता से उठाया जाता है। संबंधित विभाग के अधिकारियों को समस्या से अवगत करा समाधान की मांग की जाती है। आलोक ने पी थ्री गोलचक्कर के पास संकरी पुलिया के मामले को भी प्रमुखता से उठाते हुए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण अधिकारियों के संज्ञान में लाए थे। प्राधिकरण ने मामले का संज्ञान ले लिया है। प्राधिकरण अधिकारियों का कहना है कि पुलिया चौड़ीकरण के लिए स्वीकृति मिल चुकी है। मामले में सिंचाई विभाग को भी अवगत करा दिया गया है। जल्द ही काम शुरू हो जाएगा। शहर के लोगों ने प्राधिकरण का आभार जताया है।
हो चुकी है घटना
पी थ्री गोलचक्कर के पास नाले के ऊपर बनी पुलिया संकरी है। वहां पर वाहनों का दबाव भी अधिक है। कुछ वर्ष पूर्व एक घटना भी हो चुकी है। रात में कार चालक नाले में गिर गया था। इस कारण वहां से गुजरने वाले लोग डरे रहते हैं। आलोक सिंह ने मांग की थी कि लोगों की सुविधा व वाहनों के दबाव को देखते हुए पुलिया को चौड़ा किया जाए। आम जनता से जुड़े महत्वपूर्ण मामले को देखते हुए प्राधिकरण ने जल्द ही पुलिया को चौड़ा कराने की बात कही है।
