द न्‍यूजू गली, ग्रेटर नोएडा: करप्‍शन फ्री संगठन के सदस्‍यों ने मास्‍टर दिनेश नागर के नेतृत्‍व में यमुना प्राधिकरण पर हल्‍ला बोल प्रदर्शन किया। आरोप लगाया कि प्राधिकरण में भ्रष्‍टाचार हो रहा है। यमुना प्राधिकरण के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र का भरपूर विकास कर स्थानीय लोगों को आर्थिक, सामाजिक, शिक्षा एवं चिकित्सा के क्षेत्र में सशक्त करने की मांग की। मांग के समर्थन में कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की। संगठन ने मांगों का ज्ञापन यमुना प्राधिकरण के ओएसडी अजय शर्मा को सौंपा।

यह लगाया आरोप
करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय एवं प्रेम प्रधान ने आरोप लगाया कि यमुना प्राधिकरण के द्वारा किए जा रहे अधिकतर निर्माण कार्यों में घटिया किस्म की सामग्री का प्रयोग कर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। स्थानीय किसानों की प्रमुख समस्या 64 प्रतिशत मुआवजा एवं 10 प्रतिशत प्लॉट का भी समाधान नहीं हुआ है। प्राधिकरण एवं सरकार के इस लापरवाह रवैया के कारण लगातार किसानों का शोषण हो रहा है। मांग की कि यमुना एक्सप्रेस-वे पर स्थानीय किसानों से टोल टैक्स वसूल कर किसानों का शोषण किया जा रहा है। इस अवसर पर चौधरी प्रेमराज भाटी, दिनेश नागर, डाक्‍टर दीपक शर्मा, प्रेम प्रधान, कुलवीर भाटी, राकेश नागर, हरीश भाटी, सुशील प्रधान, यतेंद्र नागर, बालेश्वर नागर, लखमी पंडित, धीरज नागर, नीरज भाटी, कमल नागर, ब्रह्म प्रधान, अभिषेक नागर, जितेंद्र, नरेश भाटी, सुनील, हरेंद्र, तीमराज नागर, विजय प्रधान, मोहित अधाना, पवन यादव, राम नागर आदि लोग मौजूद थे।