-जांच में मिला 16 घरों में हो रही थी बिजली की चोरी
-बिजली विभाग ने सभी के खिलाफ शुरू की कानूनी कार्रवाई

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: दादरी क्षेत्र में विभिन्‍न स्‍थानों पर बिजली चोरी का खेल चल रहा था। जांच के दौरान बिजली विभाग की टीम ने चिठहैरा गांव में बिजली चोरी का बड़ा मामला पकड़ा है। गांव के एक घर में बिजली का कनेक्‍शन महज 8 किलोवाट का स्‍वीकृत था लेकिन घर में 24 किलो लोड चल रहा था। जांच के दौरान विभाग की टीम ने मीटर की जांच की। मीटर में खेल को देखकर टीम के लोग आश्‍चर्यचकित रह गए। मीटर में बिजली चोरी के लिए सेंसर लगाया गया था। सेंसर को एक रिमोट से कंट्रोल किया जाता था। इस कारण मीटर में बिजली की वास्‍तविक खपत प्रदर्शित नहीं होती थी।

दर्ज होगा मुकदमा
अधिशासी अभियंता प्रवीन कुमार ने बताया कि टीम के द्वारा धूममानिकपुर एवं चिठहैरा के विभिन्‍न क्षेत्रों में जांच की गई। टीम को देखकर लोगों में खलबली मच गई। टीम के द्वारा 68 घरों में जांच की गई। 16 स्‍थानों पर बिजली चोरी पकड़ी गई। जिन घरों में बिजली चोरी पकड़ी गई है उनके खिलाफ विभाग के द्वारा मुकदमा दर्ज कराने की कार्रवाई की जाएगी। साथ ही लोगों को विभाग के टोल फ्री नंबर की जानकारी दी गई। बिजली चोरी रोकने के लिए लोगों को जागरूक भी किया गया।