-आग का वीडियो सोशल मीडि़या पर हुआ वायरल
-आग के कारण बालकनी में रखा सामान जला
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की देव सांई स्पोट्स होम सोसायटी के एक फ्लैट की बालकनी में अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग के कारण कुछ ही देर में बालकनी में रखा सारा सामान जल गया। आग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। बताया बताया रहा है कि ऊपर के किसी फ्लैट में रखे दिए की चिंगाई से आग लगी थी। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस व फायर विभाग को दी। कुछ देर बाद आग बुझ गई।
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की देव सांई स्पोट्स होम सोसायटी के एक फ्लैट की बालकनी में अज्ञात कारणों से आग लग गई @dmgbnagar @OfficialGNIDA @cfonoida @GreaterNoidaW @noidapolice pic.twitter.com/OwGSJ08ztn
— The News गली (@The_News_Gali) August 22, 2025
पूरे फ्लैट में लग सकती थी आग
आग की लपटें काफी तेज थीं। आग के कारण एलमोनियम की खिड़की गल गई। गनीमत थी समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। यदि खिड़की के पर्दे तक आग पहुंच जाती तो पूरे फ्लैट को अपनी गिरफ्त में ले लेती। सोसायटी के लोगों का कहना है कि आग लगने के सही कारण का पता नहीं चल सका।

