-11th एवेन्यू गौर सिटी AOA ने की अपनी मनमानी
-पूरी प्रक्रिया को दोबारा करने का दिया आदेश

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट की 11th एवेन्यू गौर सिटी-2 के निवासियों ने AOA पर लगभग साढ़े तीन करोड़ रुपए का मनमाना उपयोग करने का आरोप लगाया था। मामले में पिछले लंबे समय से डिप्टी रजिस्ट्रार के यहां पर सुनवाई चल रही थी। सुनवाई के बाद डिप्‍टी रजिस्‍ट्रार ने अपने आदेश में कहा है कि AOA ने नियमों का पालन नहीं किया। पैसों के उपयोग में वित्‍तीय अनियमितता बरती गई। साथ ही पूरी प्रक्रिया को दोबारा करने का आदेश दिया है। 

यह था मामला
11th एवेन्यू गौर सिटी-2 की सोसाइटी में AOA  ने 3.5 करोड़ की पेंटिंग कराने का फैसला बिना लोगों की सहमति से ले लिया था। जब यह फैसला लिया गया उसके कुछ सप्‍ताह बाद ही AOA का कार्यकाल समाप्‍त होने वाला था। बरसात के दौरान रिपेयरिंग और पेंटिंग कराने को लेकर निवासियों और AOA के बीच विवाद चल रहा था। निवासियों ने आरोप लगाया था कि AOA ने बिना सहमति और इलेक्शन के समय जबरन कॉन्ट्रैक्ट दे दिया। डिप्टी रजिस्ट्रार ने अपने आदेश में कहा है कि नई AOA को GBM (General Body Meeting) कराकर पूरी प्रक्रिया दोबारा करनी होगी। 2021 से 2025 तक की वित्तीय लेन-देन जांच के लिए एक ऑडिटर नियुक्त किया गया है। जब तक ऑडिटर और नई AOA अपनी रिपोर्ट जमा नहीं करते, पेंटिंग के लिए कोई भी वित्तीय लेन-देन रोक दिया जाएगा। सोसायटी के निवासियों ने इस फैसले का स्वागत किया है।