द न्यूज गली, नोएडा : थाना फेस-1 पुलिस और लुटेरों के बीच शुक्रवार को हुई मुठभेड़ में दो शातिर बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। यह मुठभेड़ सेक्टर-15ए क्षेत्र में नाले के पास हुई, जहां पुलिस द्वारा संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही थी।
पुलिस के अनुसार सुबह चेकिंग के दौरान दो युवक स्कूटी पर आते दिखाई दिए। पुलिस को देखकर उन्होंने स्कूटी मोड़ी और भागने की कोशिश की, लेकिन हड़बड़ी में गंदे नाले के पास स्कूटी फिसल गई। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर जानलेवा फायरिंग कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों आरोपी घायल हो गए।
घायल बदमाशों की पहचान
-अनस, पुत्र अयाज, निवासी ग्राम चिरोहाट, जिला अररिया (बिहार), वर्तमान में न्यू अशोक नगर, दिल्ली में रह रहा था, उम्र 20 वर्ष।
-अमन, पुत्र अजय कुमार, निवासी सदरपुर कॉलोनी, सेक्टर-45, थाना सेक्टर-39, गौतमबुद्धनगर, उम्र 24 वर्ष।
मौके से पुलिस ने अनस के पास से एक तमंचा, एक खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस, और दो चोरी के मोबाइल फोन बरामद किए। वहीं, अमन के पास से एक चाकू, एक चोरी का मोबाइल और बिना नंबर प्लेट वाली चोरी की स्कूटी बरामद हुई।
चोरी और स्नैचिंग करते थे शौक के लिए
पूछताछ में दोनों ने खुलासा किया कि वे दोस्त हैं और अपने शौक पूरे करने के लिए चोरी और स्नैचिंग की घटनाएं अंजाम देते हैं। उन्होंने नोएडा और आसपास के क्षेत्रों में कई मोबाइल और स्कूटी चोरी की वारदातें कबूली हैं।
उन्होंने यह भी बताया कि 12 जुलाई 2025 को एक महिला से चैन स्नैचिंग की कोशिश के दौरान विरोध करने पर महिला के चेहरे पर चाकू से वार कर उसे घायल कर दिया था। उसी घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया गया है।
