-छात्रों को दी गई संस्थान व कोर्स की विस्तृत जानकारी
-वक्ताओं ने छात्रों को औद्योगिक नेतृत्व से कराया रूबरू
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: नॉलेज पार्क स्थित एक्युरेट इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट में प्रबंधन छात्रों के नए बैच (2025–2027) के लिए तीन दिवसीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम उड़ान का भव्य आयोजन समूह निदेशिका पूनम शर्मा के निर्देशन हुआ। कार्यक्रम में छात्रों की शैक्षणिक यात्रा की शुरुआत को चिह्नित किया गया। सभी छात्रों को संकाय और स्टाफ सदस्यों के परिचित कराया गया। साथ ही छात्रों को पाठ्यक्रम की संरचना, विशेषज्ञता क्षेत्रों, परीक्षा प्रणाली और मूल्यांकन विधियों की जानकारी दी गई। साथ ही, कॉर्पोरेट करियर की तैयारी (GCC), समर इंटर्नशिप, फाइनल प्लेसमेंट और शिक्षण पद्धतियों के बारे में भी बताया गया। कार्यक्रम से छात्रों को मजबूत शैक्षणिक आधार मिला।
लक्ष्य का करें निर्धारण
उड़ान कार्यक्रम में छात्रों को संस्थान की संस्कृति से परिचित कराया गया और उनके भविष्य के मार्ग को स्पष्टता और आत्मविश्वास से भरा गया। कार्यक्रम में आए वक्ताओं ने छात्रों से अपने अनुभव साझा किए। दीपक छाबड़ा, प्रबंध निदेशक टाइमेक्स ग्रुप इंडिया ने औद्योगिक नेतृत्व और रणनीतिक विकास के बारे में छात्रों को बताया। प्रसिद्ध मोटिवेशनल स्पीकर शिखर प्रजापति ने व्यक्तिगत विकास और लक्ष्य निर्धारण पर प्रेरक भाषण दिया। इन सत्रों के माध्यम से छात्रों को वास्तविक दुनिया के बारे में अहम जानकारी मिली।
अग्निवेश ठाकुर, बिजनेस और टेक्नोलॉजी लीडर, एक्सेंचर और डाक्टर रजत अग्रवाल, प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष, IIT रुड़की ने डिजिटल परिवर्तन, नवाचार और प्रबंधन शिक्षा के बदलते स्वरूप पर व्याख्यान दिया।


