-स्‍कूल के हर चालकों को अब देना होगा अपना चरित्र प्रमाण पत्र
-जांच में लापरवाही मिलने पर स्‍कूल प्रबंधन पर भी होगी कार्रवाई

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: जिले के विभिन्‍न स्‍कूलों में पढ़ने वाले लाखों छात्रों की सुरक्षा को पुख्‍ता करने के लिए अधिकारियों के द्वारा एक सराहनीय निर्णय लिया गया है। जिसके तहत अब चालकों को अपना चरित्र प्रमाण पत्र स्‍कूल में देना होगा। जिन चालकों का चरित्र प्रमाण पत्र नहीं होगा उन्‍हें नौकरी से हटा दिया जाएगा। जांच में यदि यह पाया जाता है कि किसी स्‍कूल में कोई चालक बिना चरित्र प्रमाण पत्र जमा किए ही नौकरी कर रहा है तो चालक के साथ ही स्‍कूल प्रबंधन पर भी कार्रवाई की जाएगी। यह निर्णय जिला विद्यालय परिवहन सुरक्षा समिति की बैठक में लिया गया।

सामने आएगी सच्‍चाई
चरित्र प्रमाण पत्र के माध्‍यम से चालकों का पूरा विवरण सामने आ जाएगा। चरित्र प्रमाण पत्र चालकों को पुलिस से बनवाना होगा। लिए गए निर्णय पर जल्‍द ही अमल शुरू हो जाएगा। वहीं दूसरी तरफ समिति ने एक और अहम निर्णय लिया है। देखने में आता है कि स्‍कूलों में काफी छात्र मोटर साइकिल से आते हैं। उनके द्वारा तेज गति से मोटर साइकि‍ल चलाई जाती है। इस कारण कई बार दुर्घटना भी होती है। समिति ने निर्णय लिया है कि स्‍कूल में 18 वर्ष से कम उम्र का कोई भी छात्र 50 सीसी से अधिक की बाइक लेकर नहीं आएगा। लिए गए निर्णय से सभी स्‍कूलों को अवगत करा दिया गया है।