-प्राधिकरण व पोंड मैन के सहयोग से डाबरा व जैतपुर के तालाबों की बदली सूरत
-जल्‍द ही अन्‍य तालाबों का भी होगा जीर्णोद्धार

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: तालाब गांव की पहचान होते हैं, जो कि जल स्तर बनाए रखने के लिए अहम स्रोत है। लेकिन लोगों की अनदेखी के कारण विभिन्‍न गांव के तालाब कूड़े के ढ़ेर में तब्‍दील हो रहे हैं। उनकी खूबसूरती वापस लाने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने तालाबों के जीर्णोद्धार की पहल की है। प्राधिकरण खुद से तथा निजी भागीदारी से गांवों में स्थित तालाबों के जीर्णोद्धार के लिए सतत प्रयास शुरू किया। जिसके बाद डाबरा और जैतपुर के तालाब की सूरज बदल गई। दोनों ही तालाब पहले कूड़े से अटे पड़े थे। प्राधिकरण और पॉन्ड मैन रामवीर तंवर की टीम ने मिलकर साफ सफाई की।

लगाए गए पौधे
सफाई के बाद तालाब के चारों तरफ पौधरोपण भी किया गया। डबरा गांव के तालाब के चारों ओर पीपल, नीम, बरगद, नींबू आदि प्रजाति के पौधे लगाए गए हैं, जिससे आने वाले दिनों में तालाब के चारों और हरियाली भी खूब दिखेगी। इस पहल से तालाबों की सूरत बदल गई है। इन तालाबों में अब साफ पानी दिख रहा है। अधिकारियों ने बताया कि ग्रेटर नोएडा के 281 तालाबों में से प्राधिकरण अब तक 194 तालाबों की साफ सफाई करा चुका है, जिसमें से 41 तालाबों की सफाई निजी भागीदारी से की गई है। जल्‍द ही शेष तालाबों की भी सफाई की जाएगी। कुछ तालाबों पर अतिक्रमण है, उसे जल्‍द ही अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा। प्राधिकरण की एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस ने ग्रेटर नोएडा के सामाजिक व अन्य गैर सरकारी संगठनों से अपील है कि तालाबों के जीर्णोद्धार में भागीदारी निभाएं और ग्रेटर नोएडा को स्वच्छ व सुंदर शहर बनाने में सहयोग करें।