द न्यूज गली, नोएडा : थाना सेक्टर-142 पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए नौकर के रूप में घर में काम कर चोरी करने वाले वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से करीब 80 से 84 लाख रुपये कीमत के सोने के आठ आयताकार सिक्के, ₹5,71,200 नकद और एक अवैध चाकू बरामद किया है।

यह हुई थी घटना
17 अगस्त को थाना सेक्टर-142 क्षेत्र के एक निवासी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके घर में कार्यरत नौकर कृष्ण कुमार पाण्डेय ने भारी मात्रा में सोना और नकदी चोरी कर ली है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर जांच शुरू की और आरोपी की तलाश में जुट गई।

गिरफ्तारी कैसे हुई
आज 22 अगस्त को पुलिस ने मैनुअल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर आरोपी कृष्ण कुमार पाण्डेय को GMIT पार्क के पास ग्रीन बेल्ट के गेट से गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान कृष्ण कुमार पाण्डेय पुत्र राज किशोर पाण्डेय, निवासी ग्राम भालुहीपुर, थाना टाउन (आरा शहर), भोजपुर (बिहार) के रूप में हुई है, जिसकी उम्र करीब 22 वर्ष है।

बरामद हुआ समान
-कुल 800 ग्राम वजनी 08 आयताकार सोने के सिक्के (100-100 ग्राम प्रत्येक), जिनकी अनुमानित कीमत ₹80-84 लाख के बीच है।

-₹5,71,200 नगद।