द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : थाना इकोटेक 3 पुलिस ने एटीएम में धोखाधड़ी कर लोगों से ठगी करने वाले एक शातिर अपराधी को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। यह मुठभेड़ याम्हा कट के पास चेकिंग के दौरान उस समय हुई जब एक संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार को पुलिस ने रुकने का इशारा किया। खुद को पुलिस से घिरता देख आरोपी ने जान से मारने की नीयत से पुलिस टीम पर फायरिंग की, जिसके जवाब में आत्मरक्षार्थ की गई कार्रवाई में आरोपी के पैर में गोली लगी।

बिहार का रहने वाला है आरोपी
पुलिस द्वारा पकड़ा गया आरोपी सन्नी उर्फ नितेश बाबू, पुत्र वीर सिंह यादव, मूल निवासी ग्राम लहरापुर, थाना बिधूना, औरैया है, जो वर्तमान में ग्राम मामूरा, थाना फेस-3, गौतमबुद्धनगर में रह रहा था। उसकी उम्र 22 वर्ष है। पुलिस ने उसके कब्जे से एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस व एक खोखा कारतूस (.315 बोर), तीन अलग-अलग बैंकों के एटीएम कार्ड और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की है।

कार्ड में लगा देते थे फेवीक्विक
आरोपी सन्नी उर्फ नितेश बाबू और उसके साथी एटीएम मशीन में कार्ड लगाने वाली जगह पर फेविकॉल या फेवीक्विक लगाकर कार्ड फंसा देते थे। जब पीड़ित मदद के लिए इधर-उधर देखता, तो आरोपी के साथी सुमित और संजय वहां पहुंचकर झूठा हेल्पलाइन नंबर देते, जो दरअसल सन्नी का नंबर होता। इसके बाद सन्नी खुद को बैंक अधिकारी बताकर पीड़ित से उसका एटीएम पिन पूछता और उसे बैंक जाने की सलाह देकर गुमराह कर देता। पीड़ित के जाते ही आरोपी के साथी प्लास की मदद से कार्ड निकालकर अन्य एटीएम में जाकर पीड़ितों के खातों से पैसे निकाल लेते थे।

इस गैंग द्वारा अब तक कई वारदातों को अंजाम दिया जा चुका है। सन्नी के दोनों साथी सुमित और संजय को पहले ही पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।