-शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने किया प्रतियोगिता का शुभारंभ
-अंडर 14 व अंडर-19 टीमों के बीच हुआ रोमांचक मुकाबले

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: सेक्‍टर इकोटेक-11 में स्थित उमा पब्लिक स्‍कूल में सीबीएसई क्लस्टर–19 फुटबॉल प्रतियोगिता की शानदार शुरूआत हुई। प्रतियोगिता में विभिन्‍न स्‍कूलों की 150 से अधिक टीम हिस्‍सा ले रही है। 28 अगस्‍त तक आयोजि होने वाली प्रतियोगिता में अंडर-14 व अंडर-19 टीमों के बीच मुकाबले होंगे। शनिवार को प्रतियोगिता का विधिवत उदघाटन उत्तर प्रदेश की शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने किया। इस अवसर पर उन्होंने ने विद्यालय के उत्कृष्ट प्रांगण की सराहना करते हुए खेलकूद के महत्व पर प्रकाश डाला और विद्यार्थियों के उत्साहवर्धन हेतु प्रेरक संदेश दिया।


छात्रों ने दिखाई प्रतिभा
कार्यक्रम के दौरान अतिथियों का स्‍वागत उमा पब्लिक स्‍कूल के एनसीसी कैडेट्स ने किया। इस दौरान छात्रों ने मार्च पास्‍ट करते हुए घुड़सवारी की प्रतिभा का प्रदर्शन भी किया। प्रतियोगिता में हिस्‍सा लेने वाले विभिन्‍न स्‍कूलों के छात्रों के रुकने के साथ ही सभी सुविधाओं की व्‍यवस्‍था स्‍कूल परिसर में ही की गई है। प्रतियोगिता के  अंडर-14 में बाल भारतीय स्कूल, लोटस वैली इंटरनेशनल स्कूल व अंडर-19 में कोठारी इंटरनेशनल स्कूल व समरविले इंटरनेशनल स्कूल के बीच मैच खेला गया। इस अवसर पर श्री श्री 1008 स्वामी नारायण तीर्थ स्वामीगल (कालका पीठ, चेन्नई, तमिलनाडु), राजाबाबू सिंह एडीजी (मध्य प्रदेश पुलिस), अंतरराष्ट्रीय रेसलर बबीता नागर, विद्यालय की सह-संस्थापक संतरा देवी, चेयरमैन डाक्‍टर विपिन भाटी, मैनेजिंग डायरेक्टर एडवोकेट सचिन चौधरी, डायरेक्टर-प्रिंसिपल सुनीता शर्मा ज,कविता चौधरी, संजय शर्मा (प्रिंसिपल) सहित अन्‍य लोग मौजूद थे।