-राजस्थान, बीकानेर एवं जोधपुर के कलाकार करेंगे लीला का मंचन
-एलईडी डिस्प्ले के साथ होगी लीला
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: श्री धार्मिक रामलीला कमेटी के द्वारा रामलीला मैदान सेक्टर पाई में हर वर्ष की भांति इस बार भी भव्य रामलीला का आयोजन किया जाएगा। कमेटी के सदस्यों ने विधि विधान पूर्वक भूमि पूजन कर इसकी शुरूआत कर दी। भूमि पूजन के दौरान बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे। कमेटी के सदस्यों ने फटका पहनाकर सभी का स्वागत किया। लीला का आयोजन गोस्वामी सुशील महाराज के मार्गदर्शन और दिशा निर्देशन में होगा। भूमि पूजन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक धीरेंद्र सिंह व विशेष अतिथि भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा थे।
22 सितंबर से लीला का मंचन
श्री धार्मिक रामलीला कमेटी के अध्यक्ष आनंद भाटी ने बताया कि इस बार भगवान राम की लीला का मंचन राजस्थान के बीकानेर एवं जोधपुर के सर्वश्रेष्ठ कलाकारों के द्वारा किया जाएगा। आधुनिक तकनीक एवं एलईडी डिस्प्ले बैकग्राउंड के साथ होगा। उन्होंने सभी क्षेत्र वासियों से प्रभु की लीला में बढ़-चढ़कर के हिस्सा लेने का आह्वान किया। कमेटी की महासचिव ममता तिवारी ने बताया कि लीला का मंचन 22 सितंबर से शुरू होगा। रावण दहन के साथ 2 अक्टूबर को लीला समापन होगा। इस अवसर पर नेता तेजा गुर्जर, विजेंद्र भाटी, सतीश भाटी, केपी कसाना, सविन्द्र भाटी, विजय भाटी, वीरेंद्र डाढ़ा, राजे कसाना, दीपक नागर, देवेंद्र टाइगर, दीपक भाटी, अर्पित तिवारी, अजय नागर, महेश शर्मा, सुभाष भाटी,उमेश गौतम, रौशनी सिंह, चैनपाल प्रधान, मीडिया प्रभारी अतुल आनंद, विमलेश रावल, ज्योति सिंह, वीरपाल मावी, जयदीप सिंह, गीता सागर, यशपाल नागर सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

