-कार्यक्रम के माध्‍यम से छात्रों को मिल रही वास्‍तविक जीवन की समझ
-लेफ्टिनेंट डाक्‍टर रीटा गंगवानी ने छात्रों को दी अहम जानकारी

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: नॉलेज पार्क स्थित एक्‍युरेट कालेज में प्रबंधन के नए छात्रों के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम उड़ान का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान विभिन्‍न क्षेत्र के विशेषज्ञों के द्वारा छात्रों को अहम जानकारी दी जा रही है। प्रोग्राम के चौथे दिन को प्रेरणादायक सॉफ्ट स्किल्स कार्यशाला के साथ मनाया। चौथे दिन का केंद्रबिंदु व्यक्तिगत और व्यावसायिक विकास रहा। प्रोग्राम की विशेष प्रस्तुति थी लेफ्टिनेंट डाक्‍टर रीटा गंगवानी द्वारा आयोजित एक सशक्त कार्यशाला। वह सशस्त्र बलों की सेवानिवृत्त अधिकारी हैं। डाक्‍टर गंगवानी को भारत के राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किया जा चुका है और उन्हें शांति और मानवता में मानद डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त है।

निरंतर विकास आवश्‍यक
डाक्‍टर रीटा गंगवानी ने छात्रों को सॉफ्ट स्किल्स, व्यक्तिगत ब्रांडिंग और कार्यकारी उपस्थिति के महत्व के बारे में समझाया। उन्‍होंने स्पष्ट किया कि आज के प्रतिस्पर्धी माहौल में सफलता के लिए सही सोच और कौशल का निरंतर विकास कितना आवश्यक है। छात्रों के द्वारा उनसे विभिन्‍न सवाल भी पूछे गए। संस्थान के निदेशक प्रोफ.(डॉ) डी सी अग्रवाल ने नवंतुक छात्र एवं छात्राओं का उत्साहवर्धन किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम का संचालन प्रोफ. संजीव बोस द्वारा किया गया एवं कार्यक्रम में डाक्‍टर सुचिता, संजीव भटनागर, सतीश वर्मा सहित अन्‍य लोग मौजूद थे।