-ऊंची-ऊंची बिल्डिंग में काम करने के दौरान नहीं करते हैं नियमों का पालन
-सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है घोर लापरवाही का वीडियो

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: ऊंची-ऊंची बिल्डिगों में काम करने के दौरान सुरक्षा नियमों का पालन करना बहुत जरूरी होता है, लेकिन इसमें घोर लापरवाही बरती जाती है। जिसका परिणाम ऊंची बिल्डिंग में काम करने के दौरान संतुलन गड़बड़ होने पर मजदूरों की मौत के रूप में सामने आता है। पिछले कुछ सालों के दौरान ऊंची बिल्डिंग में काम करने के दौरान गिर कर मौत के बीस से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट में ऊंची बिल्डिंग पर काम करने के दौरान कर्मचारियों के द्वारा सुरक्षा को लेकर बरती जा रही घोर लापरवाही का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

अजनारा सोसायटी का है वीडियो
ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट की अजनारा ली गार्डेन सोसायटी में कर्मचारियों के द्वारा ऊपर की मंजिल पर काम करने के दौरान बरती जा रही लापरवाही का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें दिख रहा है कि कर्मचारी बिना किसी सुरक्षा उपकरण के काम कर रहे हैं। न तो उन्‍होंने कमर में रस्‍सी बांधी है और न ही जाल लगाया गया है। जिसमें कर्मचारी के साथ ही ठेकेदार व इंजीनियर की लापरवाही भी दिख रही है।