द न्यूज गली, नोएडा : थाना सेक्टर-39 पुलिस ने मोबाइल फोन स्नैचिंग व चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले तीन शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 5 चोरी/स्नैचिंग किए गए मोबाइल फोन, दो अवैध चाकू, एक तमंचा (.315 बोर), एक मोटरसाइकिल और 6,900 रुपये नकद बरामद किए हैं।

गिरफ्तारी दादरी रोड पर सोम बाजार कट के पास से बीती  रात को की गई। पुलिस को यह कार्रवाई लोकल इंटेलिजेंस और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के जरिए मिली जानकारी के आधार पर की गई।

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान
-सचिन पुत्र राजेश कुमार, निवासी ग्राम ढोलपुरा, फिरोजाबाद; वर्तमान में ग्राम सदरपुर, थाना सेक्टर-39, नोएडा में रह रहा है।

-शेखर पुत्र संतोष, निवासी ग्राम छोटुआ, हाथरस; वर्तमान में खजूर कॉलोनी, सदरपुर, सेक्टर-45, नोएडा में रह रहा है।

-दशरथ पुत्र तेजराम, निवासी सदरपुर, सेक्टर-45, थाना सेक्टर-39, नोएडा।

राह चलते लोगों से छीनते थे  मोबाइल
पूछताछ में आरोपियों ने कबूला कि वे मिलकर राह चलते लोगों से मोबाइल फोन छीनते या चोरी करते हैं और उन्हें सस्ते दामों में बेच देते हैं ताकि अपनी जरूरतों को पूरा कर सकें।