द न्यूज गली, नोएडा : थाना सेक्टर-142 पुलिस और 25,000 रुपये के इनामी बदमाश के बीच देर रात जैन फार्म के पास मुठभेड़ हो गई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। घायल की पहचान दानिश पुत्र रियाजुद्दीन, निवासी नई आबादी, थाना दादरी, गौतमबुद्धनगर के रूप में हुई है, जिसकी उम्र लगभग 24 वर्ष है।

पुलिस के अनुसार रात को लोकल इंटेलिजेंस और प्राप्त सूचना के आधार पर चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति मोटरसाइकिल पर आता दिखा। पुलिस द्वारा रुकने का इशारा करने पर वह भागने लगा और मोटरसाइकिल फिसलकर गिर गई। घिरता देख आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में वह घायल हो गया।

चाकू से किया हमला
अभियुक्त के पास से एक अवैध तमंचा, एक चाकू, एक खोखा कारतूस, दो जिंदा कारतूस और चोरी की स्प्लेंडर प्रो मोटरसाइकिल बरामद हुई है। उसे उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है।

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसकी पत्नी को एक युवक अरबाज फोन पर परेशान करता था, जिससे नाराज होकर उसने अपने साथी के साथ 3 जुलाई 2025 को अरबाज पर चाकू से हमला किया था। इस दौरान अरबाज को बचाने आए फैजान पर भी हमला किया गया। इस घटना में अरबाज गंभीर रूप से घायल हो गया था और उसका उपचार सफदरजंग अस्पताल में हुआ था।