द न्यूज गली, नोएडा : गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट अंतर्गत थाना सेक्टर-58 पुलिस ने वाहन चोरी की वारदातों पर कार्रवाई करते हुए दोपहिया वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस गिरोह के तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 10 चोरी की मोटरसाइकिलें और एक अवैध चाकू बरामद किया है।
यह कार्रवाई पुलिस को मिली गुप्त सूचना और लोकल इंटेलिजेंस के आधार पर की गई। बुधवार देर रात सेक्टर-62 स्थित एनआईबी चौकी क्षेत्र में चेकिंग के दौरान दो युवकों को चोरी की मोटरसाइकिल पर पकड़ा गया। कड़ाई से पूछताछ के बाद उन्होंने अपने एक और साथी का नाम उजागर किया, जिसे बाद में गिरफ्तार किया गया।
इसके पश्चात अभियुक्तों की निशानदेही पर जयपुरिया चौराहे के पास स्थित एक पार्क से 8 अन्य चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की गईं।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान:
-अफजल पुत्र मुस्ताक (25), निवासी ग्राम बरौली, थाना जवाँ, अलीगढ़
-अफरीद मलिक उर्फ भूरा पुत्र मुस्ताक (19), निवासी ग्राम बरौली, थाना जवाँ, अलीगढ़
-आस मोहम्मद पुत्र अल्लाहमेहर (45), निवासी ग्राम बरौली, थाना जवाँ, अलीगढ़
