द न्यूज गली, नोएडा : थाना फेस-2 पुलिस और सीआरटी/स्वॉट-2 टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध गांजा तस्करी के एक बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने तीन तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से करीब 01 क्विंटल 82 किलो 350 ग्राम गांजा (अनुमानित मूल्य 40 लाख रुपये) और एक आईसर कैन्टर वाहन बरामद किया है।

पुलिस को यह सफलता लोकल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर मिली, जिसके चलते आरोपियों को निम्मी विहार पुस्ते से कुलेसरा की ओर एक नलकूप के पास से गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम

-अजय कुमार पुत्र राजू (मेरठ)

-नीरज वत्स उर्फ नीरू पुत्र यशदेव वत्स (गुरुग्राम, हरियाणा)

-हिमांशु जाटव पुत्र कमल किशोर (बिजनौर, वर्तमान में मेरठ)

तस्करी का तरीका
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे कटक (ओडिशा) से सस्ते दामों पर गांजा खरीदते हैं और उसे नोएडा/एनसीआर क्षेत्र में ऊँचे दामों पर बेचकर मुनाफा कमाते हैं। वे गांजे को बोरियों और पैकेटों में छिपाकर आईसर कैन्टर में लाते थे ताकि पुलिस को शक न हो। इसके अलावा, वे एक-दूसरे से व्हाट्सएप कॉल के जरिए बात करते थे ताकि उनकी लोकेशन ट्रेस न की जा सके। पुलिस का मानना है कि यह एक बड़ा नेटवर्क है, जिसमें अन्य आरोपी सोनू उर्फ मोहम्मद सादाब और जेपी भी शामिल हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं।