द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: भाषाई नवाचारों एवं व्याकरण आधारित अवधारणा गीतों के लिए देश-विदेश में प्रसिद्ध, दिल्ली पब्लिक स्कूल, ग्रेटर नोएडा के हिंदी विभागाध्यक्ष और एनसीईआरटी की सारंगी पाठ्यपुस्तक समिति के सदस्य डाक्टर विनोद सिंह चौहान ‘प्रसून’ को महाराष्ट्र राज्य पाठ्यपुस्तक निर्माण एवं पाठ्यक्रम संशोधन मंडल, ‘बालभारती’ पुणे द्वारा आयोजित राष्ट्रीय शिक्षा नीति से संबद्ध पाठ्यपुस्तक लेखन उद्बोधन सत्र-2025 में भाषा विशेषज्ञ के रूप में आमंत्रित किया गया। कार्यक्रम में देशभर के भाषा विशेषज्ञों, एनसीईआरटी, एससीईआरटी और प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों के विद्वानों और भाषाविदों ने भाग लिया। कार्यक्रम के समापन दिवस पर डाक्टर विनोद ने हिंदी, मराठी, गुजराती, सिंधी, बांग्ला आदि भाषाओं के विद्वानों के समक्ष युग के अनुकूल नवाचारी पुस्तक निर्माण, विषय पर अपने विचार रखे। डाक्टर प्रसून ने कहा कि पुस्तक निर्माण केवल कौशल नहीं, बल्कि दायित्व है। जिसे राष्ट्रीय शिक्षा नीति की मूल भावना और आनंदपूर्ण अधिगम को ध्यान में रखकर नवाचारी प्रयोगों से सजाना चाहिए। समापन पर उन्होंने निदेशक डाक्टर अनुराधा ओक सहित बालभारती परिवार के सभी सदस्यों एवं डाक्टर अलका पोतदार, डाक्टर केतकी, रवींद्र माने सहित अन्य का आभार व्यक्त किया।


