द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा वेस्ट में एक ओर जहां लोग सपनों का घर खरीदने के लिए करोड़ों रुपये खर्च कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर सुविधाओं के नाम पर उन्हें भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसा ही मामला ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित समृद्धि ग्रैंड एवेन्यू सोसाइटी में सामने आया है, जहां एक करोड़ से अधिक कीमत के फ्लैट में सीवर का पानी भर गया।
10 दिन पहले हुए शिफ्ट
डी टावर के भूतल स्थित फ्लैट नंबर 003 में रहने वाले डॉ. हरिमोहन ने बताया कि शुक्रवार सुबह जब वह उठे तो देखा कि पूरे फ्लैट में पानी भरा हुआ है। उन्होंने बताया कि सिर्फ 10 दिन पहले ही वह अपने परिवार के साथ इस फ्लैट में शिफ्ट हुए हैं। यह फ्लैट उन्होंने 1.15 करोड़ रुपये में खरीदा था।
अगर पहले से पता होता, तो कभी यह फ्लैट नहीं खरीदते
डॉ. हरिमोहन ने बताया कि उन्होंने पानी निकालने के लिए खुद प्रयास किया और सुबह 9 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक मेहनत करनी पड़ी। उनका कहना है कि यह घटना न केवल मानसिक तनाव देने वाली है, बल्कि यह सोसाइटी की लचर व्यवस्था की भी पोल खोलती है।
उन्होंने बताया कि कई बार मेंटेनेंस टीम से शिकायत की गई, लेकिन किसी ने कोई कार्रवाई नहीं की। मजबूर होकर उन्हें प्राइवेट वर्कर को बुलाकर दीवार में छेद कराना पड़ा ताकि भविष्य में पानी भरने पर कमरों में न घुसे।
रसोई तक पहुंचा गंदा पानी
सबसे अधिक परेशानी तब हुई जब रसोई घर में भी सीवर का गंदा पानी भर गया। डॉ. हरिमोहन का कहना है कि इतने महंगे फ्लैट में ऐसी अव्यवस्था बेहद शर्मनाक है।
बिल्डर और मेंटेनेंस ने झाड़ा पल्ला
जब वह शिकायत लेकर मेंटेनेंस ऑफिस पहुंचे तो कर्मचारियों ने कहा कि इसका जवाब उनके उच्च अधिकारी ही देंगे। एक कर्मचारी ने बताया कि नालियां चोक नहीं हैं और तेज बारिश के कारण किसी-किसी फ्लैट में कभी-कभी पानी आ जाता है।
वहीं, बिल्डर प्रतिनिधि सत्यप्रकाश का कहना है कि शिकायत मिलने पर तुरंत काम कराया गया और शिकायतकर्ता संतुष्ट हो गए थे। हालांकि, डॉ. हरिमोहन का कहना है कि यह तात्कालिक समाधान है, स्थायी समाधान की कोई कोशिश नहीं की गई।
