-सिर्फ अध्यक्ष व कोषाध्यक्ष पद के लिए ही होगा चुनाव
-महासचिव, उपाध्यक्ष व सचिव का निर्विरोध हो गया चयन
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: बीटा एक सेक्टर में अभी तक माला पहनाकर ही आरडब्ल्यूए का गठन होता रहा है। यह परंपरा पिछले कई साल से चली आ रही थी। सेक्टर के लोगों ने इस परंपरा का विरोध किया और चुनाव कराने की ठानी। लंबी लड़ाई के बाद चुनाव की तिथि घोषित हुई। 31 अगस्त रविवार को अध्यक्ष व कोषाध्यक्ष पद के लिए वोट डाले जाएंगे। शेष पदों जैसे महासचिव, उपाध्यक्ष व सचिव का चयन, मैदान में किसी के चुनाव न लड़ने के कारण निर्विरोध ही हो गया। अंतिम दौर में चुनाव प्रचार पूरे जोरों पर है। अपने-अपने प्रत्याशी को जिताने के लिए लोगों ने कमर कर ली है। मतदाता को अपनी तरफ खींचने के लिए साम-दाम-दंड-भेद का भी सहारा लिया जा रहा है।
सेक्टर में 490 मतदाता
बीटा एक सेक्टर में लगभग 490 मतदाता हैं, चुनाव में वह अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। अध्यक्ष पद पर संगीता शर्मा व मोहित नागर के बीच मुकाबला होगा। कोषाध्यक्ष पद पर विपिन कुमार भाटी व राधेश्याम अकेला मैदान में हैं। महासचिव पद पर हरेंद्र भाटी, उपाध्यक्ष पद पर राजवीर व सचिव पद पर ओम प्रकाश शर्मा पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं। मतदान की प्रक्रिया सुबह 9:30 से दिन में एक बजे तक होगी। जिसके बाद वोटों की गिनती होगी। मतदान की प्रक्रिया बीटा एक सेक्टर के बारात घर पर होगी।
