-मंडल की टीम ने भाजपा को और बढ़त दिलाने की ठानी
-सोसायटी, गांव व सेक्‍टर में पार्टी का जनाधार बढ़ा रही टीम

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: भारतीय जनता पार्टी ग्रेटर नोएडा मंडल की टीम पार्टी को और मजबूती देने की दिशा में तेजी से जुट गई है। मंडल अध्‍यक्ष अर्पित तिवारी के नेतृत्‍व में कार्यकर्ताओं के द्वारा सेक्‍टर, सोसायटी व गांवों में जनसंपर्क बढ़ा दिया गया है। जिसका परिणाम तेजी से लोगों के पार्टी से जुड़ने के रूप में सामने आ रहा है। टीम के कुछ माह की मेहनत का परिणाम है कि प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम के लिए मंडल में बनाए गए सभी केंद्र पर बड़ी संख्‍या में लोगों ने सुना। इसी के तहत ग्रेटर नोएडा मंडल ने जिले में पहला स्‍थान प्राप्‍त किया है। पार्टी के वरिष्‍ठ नेताओं ने भी ग्रेटर नोएडा मंडल के द्वारा किए जा रहे कार्य को सराहा है।

बना रहे शहरी-ग्रामीण समावेश
एमबीए की शिक्षा ग्रहण करने वाले अर्पित तिवारी पिछले कई सालों से आरएसएस से जुड़े हैं। 2016 में भाजपा के आईटी सेल में काम करते हुए उन्‍होंने पार्टी को मजबूती दी थी। इसी वर्ष मार्च में पार्टी ने उन्‍हें ग्रेटर नोएडा मंडल का अध्‍यक्ष बनाया था। पार्टी को मजबूती देने के लिए उन्‍होंने टीम के साथ सेक्‍टर, सोसायटी व गांवों में जनसंपर्क अभियान शुरू किया। टीम ने भाजपा के द्वारा जनहित में किए जाने वाले कार्यों से लोगों को अवगत कराया। पार्टी के एक भारत श्रेष्‍ठ भारत अभियान, वन नेशन वन इलेक्‍शन व अन्‍य अभियान को जनता के बीच मजबूती देने का काम किया। हाल ही ग्रेटर नोएडा मंडल में भाजपा संगठन महामंत्री उत्‍तर प्रदेश धर्मपाल, पूर्व मंत्री व सांसद स्‍मृति ईरानी, पार्टी के राष्‍ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह सहित अन्‍य अन्‍य वरिष्‍ठ नेताओं के कार्यक्रम हुए। सभी के द्वारा ग्रेटर नोएडा मंडल की टीम के कार्य को सराहा गया।