द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : थाना बीटा-2 क्षेत्र की विभिन्न सोसाइटियों के आरडब्ल्यूए अध्यक्षों और पदाधिकारियों के साथ मंगलवार को एक अहम गोष्ठी का आयोजन किया गया। यह बैठक एडीसीपी ग्रेटर नोएडा श्री सुधीर कुमार की अध्यक्षता में, थाना प्रभारी बीटा-2 विनोद कुमार की मौजूदगी में सम्पन्न हुई।

कानून व्यवस्था और साइबर सुरक्षा रहा मुख्य बिंदु
गोष्ठी का उद्देश्य क्षेत्र की कानून व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, साइबर सुरक्षा, और महिला सुरक्षा जैसे मुद्दों पर स्थानीय निवासियों से सीधा संवाद स्थापित करना था। बैठक में आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों ने अपनी-अपनी सोसाइटियों से जुड़ी समस्याएं पुलिस अधिकारियों के सामने रखीं, जिनके त्वरित निस्तारण का आश्वासन दिया गया।

किराएदारों के सत्यापन में करें मदद
पुलिस अधिकारियों ने सभी आरडब्ल्यूए प्रतिनिधियों को अपने-अपने क्षेत्र में रहने वाले किरायेदारों का सत्यापन कराने, सोसाइटी परिसर में और बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाने, साथ ही किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तत्काल सूचना पुलिस को देने के निर्देश दिए।

इसके साथ ही साइबर अपराधों और महिला सुरक्षा से जुड़े मामलों पर विस्तृत जानकारी दी गई। पुलिस टीम ने बताया कि थानों में स्थापित साइबर हेल्प डेस्क और महिला हेल्प डेस्क किस प्रकार कार्य करती हैं, और किस तरह आम नागरिक इनका लाभ उठा सकते हैं।